
इटावा । पूर्वांचल बैंक की जसवंतनगर शाखा में हेड कैशियर के पद पर तैनात राधा कृष्ण यादव अपने घर हैंवरा से जसवंतनगर आ रहे थे तभी जसवंतनगर-छिमारा मार्ग पर हरकूपुर गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग मिल गए उन्होंने एक व्यक्ति को आगे खड़ी कार तक छोड़ने के लिए कहा और वह व्यक्ति उनकी बाइक पर पीछे बैठ गया , कुछ देर बाद आगे एक कार के पास उतर गया ।जब बे बैंक शाखा पहुचे तो उन्हें अपनी जेब में रखे पच्चीस हजार नकद गायब मिले, तब उनकी समझ में आया कि वह जेब कटी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने तुरंत थाना जसवंतनगर पहुंचकर घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
रिपोर्ट – संवाद सूत्र, जसवंतनगर इटावा