इटावा: कार की टक्कर से बाइक सबार पिता की हुई मौके पर मौत पुत्र गम्भीर घायल।

भरथना, इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम मढ़ेला पक्केताल के सामने शनिवार की दोपहर एक अज्ञात कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मारदी। और कार चालक सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर मय कार के मौके से भाग जाने में सफल हो गया। दुर्घटना में बाइक चालक पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवा पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में पिता की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुँच गये और दुर्घटना में शामिल अज्ञात कार के विरुद्ध कारवाही की मांग कर शव रख कर धरने पर बैठ गये। दुर्घटना की खबर मिलते ही भरथना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और मृतक परिजनों व आक्रोशित राहगीरों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क पर जाम जैसी स्तिथि उत्पन्न नही होने दी। और पुलिस ने घायल युवा पुत्र को इलाज हेतु चिकित्सालय भेज मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।


भरथना कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर निबासी अवधेश यादव पुत्र नेम सिंह यादव ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद औरैया के कस्बा विधूना निवासी सर्वेश कुमार 50 वर्ष पुत्र गयाप्रसाद अपनी बाइक पर अपने छोटे युवा पुत्र अंशू 25 वर्ष को बैठाकर उनके घर भरथना आ रहे थे। जैसे ही दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम मढैला पक्का ताल के समीप पहुँचे इसी बीच बिधूना की ओर से अनियंत्रित तेज रफ्तार दौड़ी आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सडक पर जा गिरी और दुर्घटना में बाइक चालक पिता सर्वेश कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा पुत्र अंशू गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों व राहगीरों की सूचना पर पहुँची भरथना पुलिस ने घायल पुत्र अंशू को इलाज हेतु चिकित्सालय भेज,मृतक पिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना की सूचना से परिवारीजनों में हाहाकार के साथ कोहराम मचा हुआ है। भरथना पुलिस ने दुर्घटना में सामिल कार की तलास शुरू करदी है।

रिपोर्ट – शिवांग तिमोरी, संवाद सूत्र भरथना इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *