
चकरनगर : थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिन पूर्व बच्चों के द्वारा टमाटर तोड़ने को लेकर दो पक्षों पर वाद विवाद के बाद पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्रवाई की गई। दूसरे दिन दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सहसों थाना क्षेत्र के गांव रानीपुरा निवासी प्रथम पक्ष नरेश दोहरे पुत्र रामनाथ का द्वितीय पक्ष राधा किशन दोहरे पुत्र रामनाथ से एक दिन पूर्व बच्चों द्वारा टमाटर के पेड़ से फल तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। जिसमें सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई थी। इसके उपरांत बुधवार शाम करीब साडे 4 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चले। जिसमें प्रथम पक्ष से मुन्नी देवी पत्नी नरेश दोहरे, नरेश पुत्र रामनाथ, पुष्पेंद्र व राजवीर पुत्रगण नरेश दोहरे तथा द्वितीय पक्ष से राधा कृष्ण दोहरे पुत्र रामनाथ, शास्त्री देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार, सरोजनी देवी पत्नी राधा किशन आदि घायल हो गए। मारपीट की घटना में पति पत्नी मुन्नी देवी व नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी राजपुर भिजवाया गया। यहां से डॉक्टरों की टीम ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट – संवाददाता चकरनगर, इटावा।