

दुनिया के कई देशों में हजारों लाशों का अंबार लगाने के बाद कोरोनावायरस भारत में अपने तीसरे चरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का तीसरा और चौथा चरण ही सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। दूसरे चरण तक भारत के लोगों ने समझदारी से इस वायरस को काफी हद तक नियंत्रण में रखा गया है और भारत में अभी कम नुकसान हुआ है जबकि तमाम देशों में बहुत ज्यादा नुकसान हो चुका है।

देश में अव्यवस्था अफरा-तफरी न फैले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल एक दिन के जनता कर्फ्यू की बात अभी कही है लेकिन सरकार और विशेषज्ञों का डॉक्टरों का संदेश साफ है कि,
अगले कम से कम 15 दिन तक देश के लोगों को बहुत अधिक सावधान रहना है।

सामाजिक दूरी बनानी है घरों से बहुत आवश्यक ना हो तो ना निकले, ऑनलाइन शॉपिंग ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपनी जरूरतें पूरी करें , घर से ही जरूरी काम निपटाए, साफ-सफाई हाइजीन बनाकर रखें ,सर्दी जुखाम बुखार होने पर डॉक्टरों की सलाह लें, लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर बातचीत करें और दिन में कई बार हाथ मुंह धोते रहें किसी भी बाहरी वस्तु या व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद खुद को साफ करें मुंह नाक आंख छूने के पहले हाथ साबुन या सेनीटाइजर से साफ करें और यह सारी प्रक्रिया कम से कम अगले 15 – 20 दिन तक नियमित रूप से की जाये।

भारत में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या लगभग 300 के आसपास पहुंच चुकी है और उत्तर प्रदेश में लगभग 25 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित है यह संख्या ज्यादा ना बढ़ने पाए ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें और स्वयं अगले 15 दिनों के लिए अपने लिए सख्त नियम बनाएं।
सावधानी ही बचाव है क्योंकि को रोना का कोई कारगर इलाज है दुनिया में मौजूद नहीं है।