
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रवि वर्मा उर्फ रविशंकर वर्मा पुत्र गंगाप्रसाद वर्मा निवासी शिवपुर कालोनी कमता थाना चिनहट जनपद लखनऊ को मगरवल मोड़ से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 44 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । इस सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 85/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार वर्मा, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, हे0का0 अरुण कुमार सिंह, का0 गोविन्द नरायण थाना सतरिख जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट- मोहित सिंह