बाराबंकी: नामित पुलिसकर्मियों का नौ दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/नोडल पुलिस अधिकारी-112 डॉ0 अवधेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन सभागार में दिनांक-04.08.2021 से यू0पी0-112 जनपद बाराबंकी में नामित पुलिस कर्मियों का 09 दिवसीय रिफेशर ट्रेनिंग करायी जा रही थी।

उक्त के क्रम में यू0पी0-112 की आपातकालीन सेवा के फर्स्ट रेस्पाण्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 21 पुलिस कर्मियों/प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिवम यादव एमडीएसएल व प्रदीप कुमार अवस्थी एमडीएसएल मुख्यालय यू0पी0-112 द्वारा पुलिस कर्मियों को तकनीकी कौशल, वयस्क मनोविज्ञान, संचार कौशल, विवाद तथा विवाद प्रबन्धन, महिला सम्बन्धी मुद्दे, बच्चों से सम्बन्धित मुद्दे, वरिष्ठ नागरिकों से सम्बन्धित मुद्दे, बौद्धिक अशक्त व्यक्तियों से सम्बन्धित मुद्दे, पर्यटन सम्बन्धी मुद्दे, यातायात प्रबन्धन, आपदा प्रबन्धन, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, प्रमुख कानूनी प्रावधान, तनाव प्रबन्धन व बेसिक टेक्टिस कोर्स के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रभारी निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह यू0पी0-112 जनपद बाराबंकी, निरीक्षक जिला प्रशिक्षण संजय गुप्ता, उप निरीक्षक रश्मि यादव, मुख्यआरक्षी राम दौर सरोज, आरक्षी प्रदीप कुमार यादव, महिला आरक्षी पारुल सिंह का अतुलनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *