सीतापुर: मारपीट व फायरिंग के मामले में शिथिलता बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दरोगा सहित तीन को किया निलंबित।

सीतापुर – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुधौरा में मारपीट व फायरिंग के मामले में शिथिलता बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने दरोगा सहित तीन को किया निलंबित।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुधौरा में रामप्रसाद पर हुए हमले में गांव के ही 4 दबंग लोगों ने लाठी-डंडों से उसे मारपीट कर उसके पैर में गोली मार दी थी।

जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 307 लगाकर केस को तरमीम कर तीन लोगों को गोली कांड में प्रयुक्त असलहा सहित बंदी बनाकर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त केस में पुलिसजनों द्वारा शिथिलता बरतने में एक उप निरीक्षक राजेश कुमार आरक्षी गोविंद एवं अशोक तिवारी को निलंबित कर दिए जाने की खबर है।


इस संबंध में क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जाने पर उक्त कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट – रामेश्वर दयाल अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *