
रिपोर्ट – शिवम अवस्थी
यूपी का सीतापुर पूरी तरीके से कोरोना के खौफ़ का कहर झेल रहा है। लोग बेचैन नजर आ रहे हैं। यहां के दो नामचीन डॉक्टरों मैं कोरोना वायरस की आशंका जताई गई है। इन दोनों चिकित्सकों को सुरक्षा के घेरे में लेकर जिला अस्पताल सीतापुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इन संदिग्ध मरीजों में एक डॉक्टर तो सीतापुर के प्रसिद्ध अस्पताल धवन डायग्नोस्टिक के संचालक हैं तो दूसरे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ है।

तस्वीरों में नजर आ रहा यह जिला अस्पताल सीतापुर का कोरोना वार्ड आइसोलेशन वार्ड है। जहां पर कोरोना वायरस के संदिग्ध जिले के दोनों डॉ भर्ती किए गए हैं। इन डॉक्टरों को यहीं पर खाने-पीने की सामग्री मुहैया कराई जा रही है तो वही दूर से ही तीमारदारों से बात करने का मौका दिया जाता है।
सीतापुर शहर के लोहार बाग में यह धवन डायग्नोस्टिक सेंटर है। यहीं पर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज डॉ प्रमोद कुमार धवन मरीजों को देखते थे। अब इस अस्पताल में ताला डाल दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें यहीं पर लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में मिले कोरोना के मरीज का इलाज डॉक्टर धवन ने ही किया था।
जिला अस्पताल प्रशासन ने भीड़ को एडवाइजरी जारी करते हुए मना किया है कि मरीजों के साथ में एक से अधिक तीमारदार जिला अस्पताल ना आए।