अपराधियों के खिलाफ प्रभावी बाराबंकी पुलिस का अभियान,16.5 kgअफीम छिलके के साथ दो तस्करों को पकड़ा! The Indian Opinion

बाराबंकी पुलिस के प्रेस नोट अनुसार

*थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा लगभग 16 किग्रा 500 ग्राम पोस्ता छिलका के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।*

आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट श्री आलोकमणि त्रिपाठी के दिशा निर्देश में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1- विनोद कुमार पुत्र निर्मल कुमार व 2- रमापति पुत्र निर्मल कुमार निवासीगण ग्राम वीर मजरे उमरापुर राय साहब थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को दिनांक 01.01.2020 को शेरे पंजाब होटल थाना रामसनेहीघाट से समय 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से क्रमशः 08.5 किग्रा व 08 किग्रा कुल 16.5 किग्रा पोस्ता का छिलका बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामसनेहीघाट पर मु.अ.सं. 02-03/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-विनोद कुमार पुत्र निर्मल कुमार नि0 वीर मजरे उमरापुर रायसाहब थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी।

2-रमापति पुत्र निर्मल कुमार नि0 ग्राम वीर मजरे उमरापुर राय साहब थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 01.01.2020 को समय 22.30 बजे शेरे पंजाब होटल थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी ।

*बरामदगी-*
16.5 किग्रा पोस्ता का छिलका।

*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक मणि त्रिपाठी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
2. उ0नि0 श्री उपेन्द्र सिंह भदौरिया थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
3. हे.का. लालजी पाल, हे0का0 राजेन्द्र प्रताप सिंह थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।