समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से सपा सांसद आजम खान द्वारा लोकसभा स्पीकर पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर विपक्ष ने आजम खान को चौतरफा घेर रखा है. ऐसी स्थिति में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बाद मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन ने एक निजी चैनल से बात करते हुए आजम खान का बचाव किया.
डॉक्टर हसन से जब पूछा गया कि उन्हीं की पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान क्या अपने विवादित बयान पर माफी मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है कि वे माफी मांगेंगे या नहीं. डॉक्टर हसन ने कहा कि उनके बयानों से लोगों को गलतफहमियां ज्यादा हो गईं हैं और हकीकत बहुत कम है. उन्होंने कहा कि आजम खान के बोलने के दौरान अध्यक्ष महोदय ने कहा कि मेरी तरफ देखिए, वे बोलना कुछ चाहते थे और शोर ज्यादा हो गया… यह कहकर उन्होंने आजम खान का बचाव किया.
सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष महोदय इस मामले को बहुत ही खूबसूरती से जल्द सुलझा देंगे. सांसद ने कहा कि सभी विपक्षी दल तो आजम खान के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो किसी को बोलने नहीं देते हैं और उन्होंने बहुत सी संसदीय परंपराओं को ताक पर रख रखा है. ऐसे लोगों के पास जब कोई मुद्दा नहीं था तो इसलिए इसको मुद्दा बना दिया. सपा सांसद ने इस मामले में मीडिया से भी दरख्वास्त की कि मामले को पूरी तरह से सुलझाने की बात की जाए तो बेहतर होगा. डॉ. एसटी हसन ने आरोप लगाया कि मीडिया मसले को उलझा रही है.