आठ दिनों में चार युवतियों के कत्ल से दहला प्रयागराज ..THE INDIAN OPINION


: प्रयागराज में 8 दिनों के अंदर 4 युवतियों की हत्या से हड़कंप मच गया है।एक के बाद एक हुई इस सनसनी खेज वारदात से पुलिस के लिए मुश्किल बढ़ गयी है, किसी को ये नही समझ आ रहा है कि आखिर इन हत्यायों के पीछे किसका हाँथ है। लेकिन लगातार हो रही इस तरह की घटना से प्रयागराज में लोगो के अंदर खौफ का माहौल बना हुआ है। आये दिन किसी ना किसी युवती की लाश मिलने से पूरे शहर में चर्चा का विषय है। पहली घटना 21 अगस्त की है जब सुबह उतरांव में हाईवे के बगल संबोधितपुर गांव के खेत में करीब 22 साल की युवती का शव मिला था और इसके बाद 4 दिन पहले थरवई इलाके में मंदसौरा नदी में युवती का शव उतराता मिला था। इसी घटना के बाद 29 अगस्त यानी की कल घूरपुर ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों में 20 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। इन युवतियों के कत्ल की पहेली अभी सुलझी भी नही थी कि आज झूंसी रेलवे स्टेशन के पास 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। फिलहाल युवती की शिनाख्त नही हो पाई है मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद इस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।

रिपोर्ट मनीष वर्मा
प्रयागराज