उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यूपी और एमपी की इंटर स्टेट बॉर्डर सिक्योरिटी मीटिंग हुई जिसमें मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एसएसपी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं इटावा के डीएम एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारी यूपी सरकार की ओर से शामिल हुए।
इटावा में यमुना के किनारे स्थित महाराजा सुमेर सिंह के किले में बने वीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में कई घंटों तक अधिकारियों ने दोनों जिलों की बेहद संवेदनशील और जटिल सीमा की सुरक्षा को लेकर मंथन किया।
चंबल और यमुना के कठिन बीहड़ इलाकों में दोनों जिलों की सीमाएं हैं जो कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को विभाजित करती हैं, और अक्सर दोनों प्रदेशों के अपराधी अपराध करके एक दूसरे की सीमाओं में आसानी से छिप जाते हैं। चुनाव में भी अक्सर गड़बड़ी करने वाले लोग दोनों प्रदेशों की जटिल भौगोलिक सीमाओं का फायदा उठाकर कानून की पकड़ से बच जाते हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में इटावा के जिला अधिकारी जेबी सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की रणनीतियों पर मंथन हुआ।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी एसपी सिटी और सी ओ सिटी समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे। वहीं भिंड जनपद की ओर से वहां के पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अलवारिस और वहां के अपर जिलाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान किया।