गौरव रावत की जीत ने यह साबित कर दिया है की बाराबंकी जनपद सपा का गढ़ है और रहेगा। जैदपुर विधानसभा की जनता से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है और मैं हमेशा यहां की जनता का कर्जदार रहूंगा। 2022 में सपा पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।”
उक्त विचार आज मसौली चौराहे पर जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित सपा वरिष्ठ नेता हाजी वाहिद अली के नेतृत्व में हुए अपने स्वागत में पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई ने व्यक्त किये।
ग्राम पंचायत बासा के सौकड़ो लोगों ने पूर्व मंत्री को फूल माला महनाकर स्वागत किया तथा जीत की बधाई दी।
श्री किदवई ने आगे कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से अब ऊब चुकी है और उसी का परिणाम है कि जैदपुर की जनता से सपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया और भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया। जैदपुर विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं का सुक्रिया अदा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आप सभी ने बहुत ही सूझ-बूझ का परिचय दिया है हम उप चुनाव में वरना भाजपा के लोग झूठ बोलकर भोली-भाली जनता को बरगला रहे थे परन्तु लोगो ने उनकी झूठी बातों पर बिल्कुल विश्वास नहीं किया तथा समाजवादी पार्टी को वोट करके चुनाव में विजयी दिलाई।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से कामिल अली, फिदा अली, नाजिम, रामनरेश यादव, पिन्कू सैनी, अखिलेश यादव, लल्ला यादव, सुमिरन यादव, नासिर अली, मोहम्मद एखलाक, मेराजुद्दीन अंसारी, मोहम्मद अब्दुल कवी, मोहम्मद शब्बीर, इरशाद अन्सारी, मोहम्मद अली, गुलाम मुस्तफा अंसारी, चुन्ना कुरैसी, अबरार खादिम, मोहम्मद शानू मलिक व जिलानी समेत आदि लोग उपस्थित थे।
यह समाचार विज्ञप्ति
डॉ0 नवनीत प्रकाश श्रीवास्तव
चुनाव मीडिया प्रभारी के द्वारा जारी की गईl