“दरिद्र नारायण” की सेवा से नव वर्ष के पहले दिन की विधायक सुरेश यादव ने की शुरुआत,क्षेत्र भ्रमण कर गरीबों को बांटे कंबल!


नव वर्ष 2020 के उपलक्ष्य में सदर विधायक सुरेश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बंकी के ग्राम-मखदुमपुर बड़ेल एवं विकासखंड देवा के ग्राम- बबुरीगांव,गौरिया,भिटौली सहित कई अन्य ग्रामों का सघन भ्रमण कर सैकड़ों गरीबों को कंबल बांटे एवं सभी को नए वर्ष की मंगलकामनाएं अर्पित की इस दौरान सदर विधायक ने जनता जनार्दन से मुखातिब होकर कहा कि समाजवादी पार्टी ने सभी को साथ ले चलने की नीति को अपनाकर शुरू से लेकर अब तक सबके हित में ही कार्य किया इस कड़ाके की ठंड में उनको यह महसूस हुआ कि संपन्न वर्गों को तो ठंड से बचाव की समस्त सुविधाएं मुहैया हैं |लेकिन वह गरीब कहां जाएं जिनके पास ठीक से सर छुपाने की जगह नहीं ठंड से कैसे अपने और अपने परिवार को महफूज रखें इसी नेक सोच के तहत उन्होंने गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया इसी क्रम में वह कई चक्रों मैं कई गांव में गरीबों को कंबल का वितरण कर चुके हैं,

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक समाजवादी कार्यकर्ता जनसेवा को ही अपना लक्ष्य बनाकर रखें क्योंकि जनहित में ही सर्वथा निहित जो रहता है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्गों को साथ ले चलने की नियति का समावेश है उन्होंने कहा कि जब-जब जिसको उनकी जरूरत पड़े वह उनसे बेझिझक आकर मिल सकता है, अपने दरवाजे पर हर एक जरूरतमंद के स्वागत को वह हमेशा तैयार रहते हैं उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह क्या जाने गरीब का दर्द क्या होता है जिसने कभी गरीबी का दर्द झेला ना हो यह प्रदेश की निरंकुश सरकार की ही देन है जो आज चारों तरफ त्राहि-त्राहि का माहौल है प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल पाताल के गर्त में है महंगाई की मार झेल रही जनता का बुरा हाल है और इसके जिम्मेदार नेता अपने ऐशोआराम में मस्त है ऐसे में जनता को पूरी तरह समझ में आ चुका है कि मामला विकास का हो अपराध रोकने का हो या आमजन को सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने का हो यह सारे काम केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही संभव है उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि रात अगर काली है तो सवेरा भी होगा सभी लोग समाजवादी पार्टी का दामन मजबूती से थामे रहे जनहित में संघर्ष के लिए पार्टी का एक एक नेता एवं कार्यकर्ता सदैव समर्पित रहने हेतु संकल्परत है |

उल्लेखनीय है कि इस मौके पर अमित यादव आनंद जसवंत यादव विक्की वर्मा राहुल यादव सुशील प्रताप सिंह,कोमल रावत प्रधान, काशीराम यादव सुनील कुमार नरेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार ललित यादव बाबुल मिश्रा बीडीसी शरद सिंह विकास यादव रमेश यादव रामस्वरूप रामअवतार यादव रामखेलावन अमरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित थी भ्रमण के दौरान जनप्रिय विधायक सुरेश यादव का जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर जबरदस्त स्वागत भी हुआ !