न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके 49 नमाजियों की निर्मम हत्या करने वालों के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इस घटना पर दुख जताया हैl
ट्विटर पर पोस्ट किए गए अपने संदेश में शिवपाल यादव ने कहा है कि उन्हें इस घटना से गहरा कष्ट पहुंचा है और दुनिया में कहीं भी इस तरह के अत्याचार को लेकर सभ्य समाज को मौन नहीं रहना चाहिए l
शिवपाल यादव का मानना है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ पूरी दुनिया के लोगों को एकजुट होकर सख्ती से अपराधियों और आतंकवादियों के खात्मे के लिए काम करना चाहिए और खास तौर पर अल्पसंख्यकों के लिए पूरी संवेदनाएं रखनी चाहिए,संकट की इस घड़ी में उन्हें हर तरह का सहयोग करना चाहिएl
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में वहां के मुसलमानों के खिलाफ इस घटना को एक गहरी साजिश के रूप में देखा जा रहा है लोग इसे इसाई कट्टरपंथ से भी जोड़कर देख रहे हैंl फिलहाल दुनिया के सभी देशों ने इस घटना की कठोर निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की हैl