पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के बच्चों का पढाई का खर्चा उठायेगा बाराबंकी का यह संस्थान, इंस्टीट्यूट निर्देशक ने कहीं बड़ी बात



(बाराबंकी) जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी में छात्र-छात्राओं ने मिलकर शान्ती पूर्वक कैण्डल मारचनिकाल कर पुलवामा केें आतंकी हमले में शहीद जवानों के विरोध मेंघटना का शोक जताया और न्याय कि मांग की और सरकार से पकिस्तान को सबक शिखाने कि बात कही और कहा की हम पूरी तरहसे भारतीय सेना के साथ हैं एवं संवेदना व्यक्त करते हैं उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपना लाल खोया है।

संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली ने ये घोषणा कि यदि पलुवामा में शहीद जवान के बेटा या बेटी इन्जीनियरिंग मैनेजमेन्ट मीडीया या जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी के किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए इच्छा जताते हैं तो उनकी पढाई निशुल्क की जायेगी और उनका सारा खर्चा हमारा संस्थान उठायेगा।