प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और इटावा के जिला अधिकारी जे बी सिंह की एक और प्रतिभा उस समय सामने आई जब इटावा जनपद में एक निशानेबाजी प्रतियोगिता में उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया ।
इटावा शहर में शूटिंग कम्पटीशन का आयोजन हुआ इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी इटावा
जे बी सिंह ने रेंज में फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसके बाद उन्होंने शूटिंग रेंज में रखी रायफल से एक सटीक निशाना भी लगाया ।
उन्होंने आज अपने उद्धबोधन में कहा “जिला रायफल क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई भी देता हूँ । मुझे भी खेलने का शौक था में क्रिकेट खेलते था कभी शूटिंग के बारे में नही सोचा क्यों कि पहले यह राजा महाराजाओं का ही खेल हुआ करता था लेकिन कभी वे भी ओलंपिक खेलो में 100 के अंदर नही आ सके बाद में राज्यवर्द्धन राठौर , जीतू जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने इस खेल को लोकप्रिय ही नही बनाया बल्कि आम लोगो तक भी पहुँचाया अब इस खेल में कई बच्चे भाग ले रहे है में उन्हें अपनी शुभकामनाये देता हूँ।”
एससीए के चेयरमैन चंद्रमोहन तिवारी ने कहा “इटावा में आयोजित इस 5 दिवसीय प्री स्टेट प्रतियोगिता व अपनी संस्था के माध्यम से भविष्य के ओलंपिक खिलाड़ी तैयार करना चाहता हूं ।”
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र नाथ शुक्ला व एडीएम जी पी श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
उत्तर प्रदेश रायफल संघ के महासचिव रामेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि “आज यहां 45 जिलों से 950 शूटरों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है व जनपद इटावा के इस प्रथम बड़े आयोजन जिसके लिए में संस्था एससीए के चेयरमैन व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रमोहन तिवारी को बधाई देता हूँ ।”
रिपोर्ट -डा आशीष त्रिपाठी