बड़ी ख़बर हैदराबाद में चारों गैंगरेप आरोपियों का एनकाउंटर! डॉक्टर को गैंगरेप के बाद जलाकर मारने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने उसी जगह एनकाउंटर में मार गिराया! The Indian opinion

हैदराबाद में पिछले दिनों हाईवे के किनारे जिस जहां दरिंदों ने 26 वर्षीय वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने के बाद उन्हें बेरहमी से जलाकर मार दिया था उसी जगह आज तड़के पुलिस ने उन आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया हैl

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन्वेस्टिगेशन टीम उन आरोपियों को इन्वेस्टिगेशन के सिलसिले में ले गई थी घटनास्थल के पास आरोपियों को ले जाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी और पूरी घटना की वास्तविक सच्चाई को समझना चाह रही थी कि कैसे आरोपियों ने डॉक्टर को अपने चंगुल में फंसा के उनके साथ गैंगरेप किया और उसके बाद जला कर उनकी हत्या कीl

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान ही अचानक चारों आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिसमें चारों आरोपियों की मौत हो गई l

इस घटना में पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात कही जा रही है आज तड़के हुई इस वारदात के बाद लोग हैरान रह गए हैं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल जरूर सकते हैंl लेकिन लोगों को इस बात का संतोष है कि जिस तरह से देश में बेटियों महिलाओं के साथ घिनौनी वारदातें हो रही हैं उसके बाद आरोपियों के साथ कठोर रवैया अपनाना जरूरी है ताकि कोई भी किसी महिला किसी बच्ची के ऊपर गलत आंख उठाने की कोशिश न कर सकेl

गौरतलब है कि इस मामले में गैंगरेप आरोपियों के परिजनों ने भी उन्हें कठोर सजा देने की मांग कही थी और बहुत से लोग इस बात की मांग कर रहे थे कि आरोपियों को उसी तरह की सजा दी जाए जिस तरह की घटना को उन्होंने अंजाम दिया था l

इनकाउंटर में चारों आरोपियों को मौत के घाट उतारने के बाद पुलिस ने एक तरह से लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की हैl

हालांकि मानवाधिकार और कानूनी प्रक्रिया को लेकर इस पूरी घटना पर सवाल खड़े किए जा सकते हैं लेकिन बेरहमी से सामूहिक बलात्कार और उसके बाद जलाकर मार देने की घटना के बाद समाज में जो नाराजगी थी पुलिस ने इस कार्यवाही से शायद उसे दूर करने का प्रयास किया हैl

फिलहाल हैदराबाद के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैंl