*बसपा में तेजी से लोकप्रिय हो रहे पंकज गुप्ता पंकी… बुद्ध पूर्णिमा पर सर्व समाज में समरसता के लिए आयोजित किया भंडारा..*


बाराबंकी -बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पटेल चौराहा बस स्टॉप निकट भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के तमाम लोगों ने भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे के आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में बसपा में तेजी से लोकप्रिय हो रहे नेता   पंकज गुप्ता ” पंकी” शामिल हुये,
वहीं पंकज गुप्ता “पंकी” ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सबको बधाइयां दी और प्रसाद ग्रहण किया ,हाल ही में पंकज गुप्ता “पंकी” ने शहर के तमाम जगहों पर पेयजल व जनता से जुडी कई अन्य समस्याओं से निपटने के लिए कई इंतजाम किये है ।

काफी कम समय में राजनीतिक क्षेत्र में चर्चित हुए व गरीबो का सहारा बन के खड़े हुए हैं पंकज गुप्ता पंकी। भंडारे में मुख्य रूप से बसपा नेता पुर्व नगर अध्यक्ष  कुवँर जामी साहब, बसपा पुर्व मुख्य मंत्री OSD. सुरेश चंद्र गौतम जी,कश्यप समाज पिछड़ा एकीकरण मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कश्यप,बसपा जिला अध्यक्ष के के रावत अनिल कश्यप,रंजीत गौतम, अनुपम बाथम, नंद किशोर बाथम, अनिल रावत, राहुल कुमार गौतम, संतोष कश्यप, सिद्धार्थ कनौजिया,जयंत गौतम, आदि लोग उपस्थित थे