*मेधावी छात्र -छात्राओं को सांसद प्रियंका रावत ने दी बधाई…………… प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती, मेहनत और सच्ची लगन से सब हासिल किया जा सकता है :प्रियंका*



उत्तर प्रदेश (बाराबंकी)ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे आए, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाराबंकी जनपद के प्रतिभावान छात्रों ने जनपद का नाम रोशन किया। सांसद प्रियंका सिंह रावत ने यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती। मेहनत और सच्ची लगन से सब हासिल किया जा सकता है, यह कारनामा बाराबंकी जनपद के प्रतिभावान छात्रों ने कर दिखाया, जहां ड्राइवर व किसान भाई के पुत्रों ने सीमित संसाधन होते हुए भी प्रदेश में अपनी मेहनत और लगन से अपना अलग मुकाम हासिल किया। सांसद ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के साथ गुरूजनों तथा अभिभावकों के तारीफ करते हुए हार्दिक बधाई दी तथा छात्रों से निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होकर समाज और राष्ट्र का नाम रोशन की अपील की। बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में बाराबंकी से इण्टरमीडिएट के परिणामों में रजनीश शुक्ल एवं आकाश मौर्या ने 93.20 फीसदी अंक तथा अजीत पटेल के 92.20 अंक व रोली गौतम के 91.80 फीसदी अंक हासिल किये। वहीं हाईस्कूल में बाराबंकी जनपद से ईशानी यादव ने प्रदेश में चौथा स्थान लाकर हासिल अपने माता-पिता व गुरूजनों का नाम रोशन किया। हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप 10 सूची में ऋतिका वर्मा 94 फीसदी, आकांक्षा वर्मा 93.83 फीसदी, नलिन सिंह,  आलोक मिश्र व प्रभाकरन ने 93.50 फीसदी, नीलिमा वर्मा, आनन्द राज साहू व दिनेश चौहान ने 93.33 फीसदी, अनुराग मौय व विश्वास रस्तोगी ने 93.17 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में अपना मुकाम हासिल किया।