बहराइच ब्रेकिंग :ग्रामीणों से भरी सरयू नदी में पलटी नाव 1 की मौत 3 लापता रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


बहराइच में रविवार को सरयू नदी पार कर धान की रोपाई करने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव नदी पलट गई.  हादसे में अब तक एक महिला का शव बरामद हुआ है, वहीं, 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एसडीएम मोतीपुर बाबूराम के मुताबिक जिले के मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव में ग्रामीण नदी पार कर धान की रोपाई करने जा रहे थे, तभी नाव पलट गई. हादसे के दौरान करीब 15 लोग नाव पर सवार थे.


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर बाबूराम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है. अब तक एक महिला का शव निकाला जा चुका हैं. बचाव कर्मियों के अनुसार लापता लोगों को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

पुलिस व तहसील के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. करीब 3 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद मोतीपुर थाना क्षेत्र के लौकाही गांव में कोहराम मचा हुआ है.

रिपोर्ट- आदित्य यादव