प्रयागराज: पुराने शहर के करैली इलाके में तीन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही के कारण विधुत आपूर्ति ठप है, अघोषित बिजली कटौती से नाराज़ स्थानीय नागरिकों ने पावर हाउस का घेराव किया, हंगामा बढ़ता देख वहां पर मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए, लोग का आक्रोश तब और बढ़ गया जब दो घंटे धरना प्रदर्शन के बाद भी प्रदर्शनकारियों से बात करने कोई भी आलाधिकारी नही आया,
आक्रोशित लोगों ने रोड पर चक्काजाम कर दिया, जाम की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी,चक्काजाम कर रहे लोगो से पुलिस की हल्की नोकझोंक भी हुई लेकिन कुछ लोगो ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस ने मौके पर ही लोगो से सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर बात कराई तब जाकर बड़े अधिकारियों के संज्ञान में करैली की बिजली कटौती का मुद्दा सामने आया ।
रिपोर्ट – मनीष वर्मा, प्रयागराज