प्रयागराज – प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी के नेता और पदाधिकारियों ने प्रयागराज में अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। कांगेस कार्यकर्ताओ ने लानटेन लेकर पैदल मार्च निकाला और अपना विरोध दर्ज कराते हुए बढ़ी दरों को वापस लिये जाने की मांग की, साथ ही साथ सुभाष चौराहे पर जुटकर सभी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ोतरी का विरोध किया, शहर अध्यक्ष नफीस अनवर का कहना था, कि प्रदेश सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर के आम आदमी की जेब पर डाका डाला है, महासचिव हसीब अहमद का कहना था की देश के अन्य राज्यों से महंगी बिजली यूपी की जनता को दिया जा रहा है ।
रिपोर्ट – काशिफ, प्रयागराज।