यूपी से एक बड़ी खबर आ रही है. यूपी बोर्ड ने परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी की है. 2020 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा शुल्क में वृद्धि हुई हैं. बोर्ड ने हाईस्कूल रेगुलर का परीक्षा शुल्क बढ़ाकर पांच सौ रुपए, हाई स्कूल प्राइवेट का शुल्क बढ़ाकर किया सात सौ रुपए कर दिया है.
साथ ही यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट रेगुलर का परीक्षा शुल्क बढ़ाकर छह सौ रुपए, इंटरमीडिएट प्राइवेट का शुल्क बढ़ाकर किया आठ सौ रुपये कर दिया है. यूपी बोर्ड के सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस संशोधित परीक्षा शुल्क के बारे में बताया. यूपी सरकार के निर्देश पर बोर्ड ने ये फैसला लिया है. छात्र-छात्राएं पांच अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे.