पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए बुधवार को तंज कसा कि वह अभी बच्चे हैं। उन्होंने इस दौरान टीएमसी प्रमुख ने अपने ऊपर लगाए गए राहुल गांधी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
ममता ने कहा कि ‘उन्होंने (राहुल ने) वही कहा है जो महसूस किया है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी। उन्होंने आगे कहा, ‘वह अभी बच्चे हैं। मैं इस बारे में क्या कहूंगी।’ बता दें कि राहुल ने पिछले हफ्ते मालदा में एक चुनावी रैली की थी। इसमें उन्होंने बंगाल सरकार और ममता बनर्जी पर आरोप लगाए थे।
राहुल ने ममता पर लगाए थे आरोप
उन्होंने मालदा में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर यह आरोप भी लगाया था कि बंगाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और ममता के कार्यकाल में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है। राहुल के इन आरोपों का जवाब देते हुए ममता ने उन्हें ‘बच्चा’ करार दिया है।
राहुल के न्यूनतम आय के वादे पर ममता की चुप्पी
इस दौरान ममता बनर्जी से राहुल गांधी के न्यूनतम आय के वादे के बारे में भी पूछा गया। हालांकि, उन्होंने इस पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ममता ने कहा, ‘उन्होंने (कांग्रेस) एक घोषणा की है और हमारे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी चुनावी सभाओं में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद देश के गरीब लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी देने का वादा कर रहे हैं। कांग्रेस जोर-शोर से इस दावे को प्रचारित भी कर रही है।