नए साल के पहले दिन ग्राम मंजीठा में जागो-री-जागो संस्थापक प्रकाश जी द्वारा निःशुल्क संचालित आओ बनाये शिक्षित व संस्कारित बेटियाँ कार्यक्रम से जुड़ी और जागो-री-जागो नेहरू युवती मंडल की युवतियों को समाजसेवी पंकज गुप्ता पंकी के साथ राजेश कश्यप एवं प्रकाश जी द्वारा जाड़े से बचाव हेतु वुलेन स्टाल पहनाकर एवं पढ़ाई के निमित्त स्टेशनरी अपने हांथो से भेंट कर बेटियों के चेहरे पर खुशी लाई गई । संबोधन में पंकज गुप्ता ’पंकी’ ने सेवा निवृत्ति के पश्चात अपनी पेंशन राशि से बेटियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर परिवर्तन लाने का प्रकाश जी द्वारा गाँव मे किये जा रहे कार्य की अत्यंत सराहना की तथा एक सोलर लाइट लगवाने का वादा किया। कार्यंक्रम संयोजन में वालेंटियर सीमा वर्मा, सबा बानो, राजिया, ज्योति एवं श्रीमती लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा।