सीतापुर – हेमपुर नेरी के बैटपुर गांव में पति पत्नी के विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीतापुर के थाना रामकोट इलाके के हेमपुर नेरी के बैटपुर गांव में आज पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पति अपनी पत्नी को मायके जाने से मना करता था। जिसको लेकर के आए दिन विवाद हुआ करता था और आज फिर मृतका अपने मायके गई थी। जिसको लेकर पति और पत्नी के बीच में विवाद होने लगा।
जिसके बाद धारदार हथियार से पति ने अपनी पत्नी पर कई बार वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि मृतका की बहू ने जब उसे खून से लथपथ देखा तो वह चिल्लाने लगी। जिससे आसपास के गांव वाले एकत्रित हो गये।
गांव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रामकोट पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि आरोपी मौके से फरार है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी