हे राम !राष्ट्रपिता गांधी की जयंती कार्यक्रम के लिए जगह देने को तैयार नहीं अफसर, सत्याग्रह पर बैठे गांधीवादी चिंतक पं. राजनाथ शर्मा की बिगड़ी हालात!TIO


सत्याग्रह करने के दौरान गांधीवादी चिंतक प . राजनाथ शर्मा की हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इन दिनों ऐसा जन सत्याग्रह हो रहा है जिसने पूरे देश में गांधी वादियों को झकझोरने का काम किया हैl

जिस देश में महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है, जिस देश में उनके विचार और दर्शन पर राजनीतिक लोग बड़ी-बड़ी कसमें खाते हैं उसी देश में अपने ही राष्ट्रपिता की जयंती मनाने के लिए आयोजकों को जगह नहीं मिल पा रही हैl

दरअसल बाराबंकी के वयोवृद्ध गांधीवादी चिंतक पंडित राजनाथ शर्मा 1978 से बाराबंकी में गांधी जयंती का बड़ा कार्यक्रम करवाते हैं | इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता के लिए मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन होता है, और जातिवाद मिटाने के लिए हिंदू मुसलमान दलित पिछड़ा सवर्ण सभी वर्गों के लोग मिलकर समरसता भोज का आयोजन भी करते हैं लेकिन इस बार इस कार्यक्रम में एक बाधा आ गई है ऐसे ही बाधा 2014 में भी आई थीl

तीन दिवस लगातार जनसत्ता ग्रह के दौरान पंडित राज नाथ शर्मा का स्वास्थ्य बिगड़ा

पंडित राजनाथ शर्मा का आरोप है की बाराबंकी में भाजपा के नेता और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रहे रंजीत बहादुर श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के लिए नगरपालिका का परिसर उन्हें आवंटित नहीं कर रहे जबकि 1978 से लगातार यह कार्यक्रम नगर पालिका परिसर में होता आ रहा है 2014 में भी उन्हें नगर पालिका परिषद आवंटित नहीं किया गया था |जिसकी वजह से उन्हें उस समय भी आंदोलन करना पड़ा था, और निजी परिसर में यह कार्यक्रम करवाना पड़ा था | 2014 के बाद 2019 में एक बार फिर बाराबंकी में गांधी जयंती के आयोजन में नगर पालिका ने रोड़ा अटका दिया है आयोजक गांधी ट्रस्ट के अनुसार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने उन्हें गांधी जयंती कार्यक्रम के आयोजन के लिए नगर पालिका का परिचय देने से मना कर दिया है यह तर्क दिया गया है कि शहर में दुर्गा पूजा आयोजन की तैयारी के लिए पहले से ही नगरपालिका का आवंटन दुर्गा पूजा कमेटी के पक्ष में किया जा चुका हैl

वही गांधी जयंती आयोजक समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक दुर्गा पूजा आयोजन शुरू होने के पहले ही गांधी जयंती का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा यह जानते हुए भी नगरपालिका प्रशासन उन्हें परिसर का आवंटन नहीं कर रहा है ,और दुर्गा पूजा के बहाने नगर पालिका प्रशासन गांधी जयंती के परंपरागत कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न कर रहा हैl

वयोवृद्ध गांधीवादी पंडित राजनाथ शर्मा ने इस मामले में बाराबंकी के डीएम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इंसाफ की गुहार लगाई है और जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलता और महात्मा गांधी से जुड़े इस आयोजन के लिए परिसर आवंटित नहीं किया जाता उनका सत्याग्रह चलता रहेगा खास बात यह है कि इस सत्याग्रह में बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं लखनऊ बाराबंकी समेत आसपास के जनपदों से तमाम लोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के आयोजन को समर्थन देने के लिए जन सत्याग्रह में हिस्सा ले रहे हैंl

गांधीवादियों को इस बात की तकलीफ है कि जिस भारत देश को आजाद कराने के लिए अपने लाखों सहयोगियों के साथ गांधी जी ने जीवन भर संघर्ष किया उसी आजाद भारत में उनकी जयंती के आयोजन के लिए कुछ अधिकारी और नेता सरकारी परिसर आवंटित करने के लिए तैयार नहीं हैं और इतना सब कुछ होने के बाद भी बाराबंकी का जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ हैl

” द इंडियन ओपिनियन” के लिए आदित्य यादव की रिपोर्टl