बीजेपी विधायक राम नरेश रावत के द्वारा कथित तौर पर दरोगा को धमकाने का मामला, एसपी रायबरेली का कड़ा रुख विधायक के खिलाफ हो सकती है कानूनी कार्यवाही The Indian opinion


रायबरेली,बछरावां से BJP के विधायक द्वारा दारोगा को धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। सोमवार को वायरल हुए इस ऑडियो में विधायक एक दारोगा को देख लेने व लंबा करने की धमकी दे रहे है। वह दारोगा को थाने में घुसकर पीटने की धमकी दे रहे हैं। धमकी भरे इस ऑडियो के वायरल होने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जानकारी के मुताबिक, विधायक के एक करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसकी जमानत को लेकर यह धमकी देने की चर्चा है।

विधायक ने दारोगा को फोन करते ही अपशब्‍द कहना शुरू कर दिया। फोन उठाने के बाद दारोगा कुछ बोल पाता इससे पहले ही विधायक ने उन्‍हें अपशब्‍द कहने शुरू कर दिए और थाने में ही गिराकर मारने तक की बात कही। इस दौरान दारोगा उन्‍हें अपशब्‍द न कहने के लिए विनती करता रहा।

दरअसल बछरांवा के भाजपा विधायक राम नरेश रावत एक मामले को लेकर बछरांवा थाने में तैनात दारोगा दिलीप रॉय से सिफारिश कर रहे थे। इसी को लेकर उन्होंने दारोगा से बात की और कहा कि अगर वह उनका कहा नहीं मानेंगे तो ऐसा लंबा करेंगे कि उनकी अगली सात पीढ़ियां याद करेंगी। विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने दारोगा के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह थाने में आकर उन्हें गिराकर मारेंगे। इस घटना से दरोगा को काफी हताहत हुआ था। जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई ,और वह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इस मामलेे की एसपी स्वप्निल ममगई और एएसपी शशि शेखर सिंह को हुई तो एसपी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बंद कमरे में दरोगा और भाजपा विधायक की बातचीत के बयान दर्ज किए और उन्होंने दरोगा को भरोसा दिलायाा है, की विधायक केेेे आने के बाद दोनों की जांच होगी । फिलहाल दरोगा को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब इंतजार है भाजपा विधायक राम नरेश रावत का जिले में आ जाने केे बाद ही पूरे मामले की जानकारी हो पाएगी।