
इटावा: भरथना कोतवाली तहसील मुख्यालय के निकट भवनेश यादव के परिजनों में सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे चीख पुकार के बीच उस समय कोहराम मच गया जब निकट स्थित ग्राम कन्धेसी पचार को जाने बाले खाली पड़े सम्पर्क मार्ग पर गौतम यादव चौदा बर्ष पुत्र भवनेश यादव अपने एक मित्र अजय कुमार पन्द्रह बर्ष पुत्र ब्रजेश कुमार के साथ अपनी बाइक चलाना सीखने के दौरान सड़क किनारे गिट्टी भरी खड़ी एक टेक्टर ट्राली में लगने से गौतम की मौके पर ही मौत हो जाने की खबर मिली। दुर्घटना की खबर पर मौके पर पहुँची पुलिस व परिजन फिर भी आनन फानन में इलाज हेतु गौतम को भरथना चिकित्सालय लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया।
भरथना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रिपोर्ट – संवाद सूत्र भरथना -विजयेन्द्र तिमोरी,