मुजफ्फरनगर: बीजेपी और आरएलडी समर्थक आपस में भिड़े, मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ दी थाने में तहरीर।

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना शाहपुर क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब गांव निवासी राजवीर सिंह की मौत के बाद उसकी रश्म तेहरवीं में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान शोक सभा में गए हुए थे।

आरोप है कुछ ही दूरी पर 5 – 6 लोगों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद भाजपा समर्थकों ने नारेबाजी कर रहे युवकों के साथ मारपीट कर दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान तो अपने काफिले के साथ गांव से निकल आए जिसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने गांव में इकट्ठा होना शुरू कर दिया।

पूर्व मंत्री योगराज सिंह और पूर्व विधायक राजपाल बालियान भी अपने समर्थकों के साथ गांव सोरम में पहुंच गए जहां ऐतिहासिक चौपाल पर एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सरकार और भाजपा नेताओं की निंदा करते हुए ग्रामीण भीड़ के साथ थाना शाहपुर पर पहुंच गए जहां धरना प्रदर्शन देर शाम तक जारी रहा।

कुछ ग्रामीण और महिलाओं ने आरोप लगाया कि संजीव बालियान समर्थकों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की है और मारपीट की है वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कहना है कि वह गांव सोरम में राजवीर सिंह की शोक सभा में शामिल होने गए थे राष्ट्रीय लोक दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने गाली गलौज और नारेबाजी शुरू कर दी इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से भगा दिया।

उनका आरोप है कि किसान आंदोलन की आड़ में राष्ट्रीय लोक दल के नेता आपस में लोगों को मिटाकर माहौल खराब करना चाहते हैं वही विपक्षी नेताओं का आरोप है जी किसान एकता के नारे लगाने वाले किसानों को पीटा गया है जो निंदनीय है वहीं थाना प्रभारी संजीव दलाल ने कहा कि गांव में भीड़ इकट्ठा हो रही थी मामला ज्यादा ना बढ़ जाए इस वजह से उन्होंने लाठियां फटकार कर लोगों को भगाया था।

रिपोर्ट – संजीव कुमार, मुज़फ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *