
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत चुनाव आयोग द्वारा जनसहयोगी इण्टर कालेज मोढी में बनाये गये मतगणना स्थल से पोलिंग पार्टियों को लाने व ले जाने के लिए संचालित बसों के ठहराव,पार्किंग व्यवस्था हेतु प्रशासनिक अधिकारियों ने जे0सी0बी0 से समतलीकरण करवाया।
बताते चलें कि विकास खण्ड भरथना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत क्षेत्र के ग्राम मोढी में संचालित जनसहयोगी इण्टर कालेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। जहाँ से 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना होगीं तथा मतदान होने के उपरान्त समस्त विकास खण्ड क्षेत्र की मतपेटियां मतगणना स्थल पर ही रखी जायेगीं।

बीते दिवस जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिए संचालित बसों के खडे होने के लिए स्थल के समतलीकरण करने के लिए आदेशित किया था। जिसके चलते शुक्रवार की दोपहर खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी न0पा0प0 रामआसरे कमल ने जे0सी0बी0 से उक्त स्थल का समतलीकरण करवाया तथा साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए कार्य प्रारम्भ कराया। इस मौके पर पालिकाकर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया का भी सहयोग रहा।
रिपोर्ट- विजयेन्द्र तिमोरी।