जसवंतनगर(इटावा)।राज्यपाल के निर्देश के पर अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा ने तृतीय चरण में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में टीवी के रोगियों को गरम जैकेट व पुष्टाहार प्रदान किया।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी जयप्रकाश भी मौजूद रहे।वस्त्र व पुष्टाहार मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा डॉक्टर एन.एस.तोमर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुशील कुमार के द्वारा वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जसवंत नगर के 8 लाभार्थी लाभान्वित हुए।इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर के.के.सक्सेना, स्वास्थ्य समिति के कोआर्डिनेटर हरि शंकर पटेल,आजीवन सदस्य जितेंद्र, मनोज तिवारी,सुनीता वर्मा,तस्लीम व अभय कुमार के अलावा विशेष आमंत्रित सहयोगी सदस्य राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।
संवाद सूत्र, जसवंतनगर, इटावा