
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला राधे बनामई में बीती रात करीब 10 बजे राकेश बाबू यादव के परिजनों में उस समय चीखपुकार के साथ कोहराम गया जब राकेश बाबू यादव का बेटा अखिलेश यादव 28 वर्ष का घर के अन्दर ही संदिग्ध परिस्तिथियों में शव फाँसी के फन्दे पर झूलता मिला।
घटना को देख पूरे परिजनों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया। परिजनों ने रात में ही भरथना पुलिस को घटना से अवगत करा दिया जिसपर भरथना पुलिस ने मृतक अखिलेश के शव को फाँसी के फन्दे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा है।
घटना के पीछे का मामला क्या है पुलिस जांच में जुटी है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो सकेगा। ग्रामीणों में युवक द्वारा खुद ही आत्महत्या करने की चर्चाएं जोर दे रहीं है।
रिपोर्ट – विजयेन्द्र तिमोरी, संवाद सूत्र, जसवंतनगर इटावा