
इटावा: भरथना में अपनी हास्य की रचनाओं के माध्यम से कई बार साहित्यप्रेमियों को गुदगुदाने वाले कानपुर के राष्ट्रीय कवि हास्य के बडे हस्ताक्षर डा०कमलेश द्विवेदी 64 वर्ष का शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे आकस्मिक निधन हो जाने पर साहित्य में रूचि रखने वाले नगर के सैकडों गणमान्य नागरिकों ने उनके निधन से हिन्दी काव्य जगत में अपूर्णनीय क्षति बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।
गजलकार अशोक यादव व जनवादी कवि अनिल दीक्षित ने संयुक्त रूप से बताया कि डा०कमलेश द्विवेदी हिन्दी काव्य जगत में हास्य के बडे व्यंगकार थे। जिन्होंने अपने हास्य के व्यंगों व रचनाओं के माध्यम से देश-विदेशों में हिन्दी का परचम लहराया। डा0 कमलेश द्विवेदी ने भरथना के साहित्यप्रेमियों को भी कई बार अपनी रचनाओं के माध्यम से लोटपोट किया। अभी हाल ही में विगत करीब चार माह पूर्व आजाद रोड स्थित दीक्षित आवास पर सम्पन्न हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उन्होंने अपनी रचनायें प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया था। नगर के साहित्य प्रेमी पूर्व मंत्री श्रीकृष्ण यादव,पूर्व सांसद प्रदीप यादव,ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल,सपा नेता व नगर क्षेत्र के उद्योगपति अजय यादव “गुल्लू”पूर्व जिपंस मनोज यादव”बण्टी”,डा० ईश पाण्डेय,वीरेन्द्र सिंह चौहान,श्याम सुन्दर चौरसिया,श्रीरामराही,मनोज दीक्षित “बबलू”,प्रमोद तिवारी हंस,संजय दीक्षित, करूणाशंकर दुबे,रामकुमार यादव एड०, भगवान दास पोरवाल सहित सैकडों लोगों ने उनके निधन से हिन्दी काव्य जगत को गहरी क्षति बताते हुए अश्रुपूरित नयनों से श्रद्धांजली देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट-शिवांग तिमोरी,