

रिपोर्ट – देवव्रत शर्मा
चीन से एक बड़ी खबर आ रही है जिसकी पुष्टि कोई करने को तैयार नहीं है, चीन में मीडिया पर तमाम नियंत्रण है स्वतंत्र मीडिया ना होने के चलते चीन से वही खबरें सामने आती हैं जो चीन की सरकार दुनिया को देना चाहती है कोरोनावायरस के प्रकोप से चीन में मरने वालों की संख्या को लेकर भी दुनिया के कई देशों ने बड़ी आशंकाएं जताई वैश्विक स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों और न्यूज़ एजेंसी ने भी इसको लेकर चीन पर संदेह जताया है।

इसके ठोस कारण भी है चीन के बड़े मोबाइल सेवा देने वाली कंपनी चाइना यूनिकॉम चाइना मोबाइल और चाइना टेलीकॉम के बारे में यह कहा जा रहा है कि इन तीनों मोबाइल कंपनियों के लगभग डेढ़ करोड़ ग्राहक पिछले 2 महीनों में कम हो गए हैं यह ग्राहक कहां गए इनके मोबाइल कनेक्शन क्यों खत्म हो गए इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। अगर यह मान लिया जाए कि डेढ़ करोड़ लोगों में से बहुत से लोग दो मोबाइल लिया 3 मोबाइल लेने वाले कनेक्शन धारक थे तो भी यह सवाल बड़ा है कि 30 40 लाख लोग कहां चले गए!

खास बात यह है कि इन डेढ़ करोड़ लोगों में से 80 लाख लोग ऐसे थे जो हर रोज उन मोबाइल नंबर्स का इस्तेमाल कर रहे थे जो अब बंद हो गए हैं। कुल मिलाकर इतना स्पष्ट है कि चीन में कोरोना से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाई गई हैं।
चीन में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार जेनिफर ने इस बारे में ट्विटर पर भी विस्तार से जानकारी दी है कुल मिलाकर लोगों का साफ तौर पर मानना है लोगों को संदेह है और तमाम तथ्य भी इस ओर इशारा कर रहे हैं सबूत दे रहे हैं कि चीन में जितनी मृतकों की संख्या दुनिया को बताई गई है उससे कई गुना ज्यादा लोग करोना वायरस के प्रकोप से मारे गए हैं।