
रिपोर्ट – कार्तिकेय पांडे,
महराजगंज : यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह आज गोरखपुर और बस्ती मंडल के दौरे पर रहे, इस दौरान मंत्री ने महराजगंज जनपद के बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा किया और आलाधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक के दौरान अधिकारियों से मौजूदा हालात पर चरचा की और आने वाले दिनों में अधिकारियों की क्या तैयारी है इस पर भी जानकारी हासिल की, मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें सीएम योगी ने भेजा है और मौजूदा हालात की जानकारी हम सीएम को सौपेंगे।

इतना ही नही मंत्री ने कहा कि कही पे भी बाढ़ नही आई है और हमारे सभी बंधे सुरक्षित है। एनडीआरएफ और पीएससी की टीमे पुरी तरीके से मुस्तैद, कहीं भी बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न होते हैं तो उससे निपटने की तैयारी पूरी की जा चुकी है