हरदोई जिले में पिहानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में करीबी रिश्तेदार ने छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी बच्ची बुधवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी।इसके बाद वह अचानक लापता हो गई। देर रात परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरू करा दी।
परिजनों के साथ ही बच्ची को खोज रहे सूरज निवासी राभा कोतवाली पिहानी के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बच्ची को आखिरी बार सूरज के साथ ही देखा गया था।
इस पर पुलिस ने सूरज से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। सूरज की निशानदेही पर शव को भी गांव में ही स्थित गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया। आरोपी मृतका की सगी चाची का भाई है।
रिपोर्ट – शिवहरि दीक्षित हरदोई