
बाराबंकी।19अप्रैल।संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन पूरे भारतवर्ष में कोरोना वायरस के दौरान तमाम जरूरतमन्दों में राशन बांटने का कार्य निरंतर कर रहा है।इसी के अंतर्गत आज संत निरंकारी मिशन की शाखा बाराबंकी के मुखी एस0एन0सिंह जी और सल्पु राम सेवादल इंचार्ज ने निरंकारी सेवादल के जवानों के साथ आवास विकास स्थित निरंकारी सत्संग भवन से लगभग 170 लोगों में राहत सामग्री बांटी जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल,आलू ,नमक आदि दिया गया।इन सामानों को प्राप्त करने हेतु. के लोग उपस्थित हुए।

उन सभी लोगों के हाँथों को सेनेटाइज भी कराया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक किया गया, और यह भी कहा गया कि यदि बहुत ज्यादा आवश्यक न हो तो घर से न निकलें अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें तथा पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें।

निरंकारी मिशन बाराबंकी के मुखी एस0एन0सिंह जी ने आम जन मानस से अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तथा कोरोना से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहे सम्मानित डाक्टरों व सफाई कर्मियों तथा मीडिया से जुड़े लोगों पर हमें गर्व है जो अपने जान की परवाह किये बगैर देश की सेवा में तत्तपर हैं उनका हमें सम्मान करना चाहिए तथा उनको सहयोग प्रदान करें वहीं सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का पालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें, “आपकी अपनी सुरक्षा ही, देश की सुरक्षा है”।उन्होंने आगे बताया कि निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार पूरे भारतवर्ष में राहत सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचायी जा रही है निरंकारी माता सुदीक्षा जी का प्रयास है कि दुनिया में रहने वाला प्रत्येक मानव हमारा अपना परिवार है। इसलिए जहाँ भारत सरकार व प्रदेश सरकार सभी को राशन पहुंचा रही है वहीं मिशन भी अपने स्तर से लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहा है,साथ ही लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक भी कर रहा है।वाई पी सिंह जी पूर्व कोतवाल, ,चन्द्रहास जी, रमेश तिवारी जी, वीरेन्द्र तिवारी जी, वीरेन्द्र जी, प्रतिभा सिंह(महिला सेवादल इंचार्ज) ममता जी, ओमवती जी ,सज्जन लाल गुप्ता जी , गिरीश चन्द्र जी, रामपयारे जी , सतगुरु प्रसाद जी, महगू जी, सुशिल जी ,शोभा जी, गोपाल जी जगजीवन जी चन्द्रशेखर जी आदि महापुरुषों के योगदान से यह सेवा की गई ।