फतेहपुर: दिनभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन यमुना में कल डूबा छात्र का नही चला पता।

रिपोर्ट- मनीष पाल

यमुना नदी में डूबे छात्र का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला। पुलिस और गोताखोरों ने घंटोें तलाशी अभियान चलाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को एक बार फिर से उसकी तलाश की जाएगी।

धाता थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुर कुशुम्भा निवासी राजू सिंह का पुत्र हैप्पी सोमवार को अपने तीन दोस्तों के साथ यमुना नदी के दामपुर घाट नहाने गया था। जहाँ वो तेज़ बहाव के चलते नदी में डूब गया था। सोमवर सुबह पुलिस ने गोताखोरों को नदी में घाट से लेकर काफी दूर तक जाल डालकर खोजबीन की। लेकिन हैप्पी का कुछ पता नहीं चला। शाम पांच बजे के करीब पुलिस ने तलाशी अभियान बंद कर दिया।

तलाशी में जुटे पुलिसकर्मियों ने बताया कि अत्यधिक पानी के बहाव के चलते युवक को तलाशने में काफी दिक्कतें हुईं। पुलिस ने गोताखोरों से जाल भी लगवाकर तलाशी करवाई लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला।

धाता थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक बार फिर नए सिरे से खोजबीन की जाएगी। उधर हादसे के बाद लापता हैप्पी के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *