
बाराबंकी।विगत् 26 दिनों से देश का अन्नदाता अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा हैं। भारत एक कृषि प्रधान देश हैं खेती और किसान के बिना भारत देश की कल्पना करना सम्भव नही हैं। राजधानी दिल्ली की सीमा पर आन्दोलनरत् किसान कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस करने के लिये कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। अब तक दो दर्जन से ज्यादा किसानों की जिन्दगी देश के अहंकारी प्रधानमंत्री के जिद पर भेंट चढ चुकी हैं।
हरियाणा के एक संत ने किसानों के दुख से दुखी होकर आत्महत्या कर ली पर अन्नदाता के बल पर सरकार में बैठे हमारे राजनेता किसान समस्या के निदान के बजाये जिद पर अड़े बैठे हैं और अंग्रेजो की तरह फूट डालो राज करो की नीति अपना रहे हैं। कांग्रेस पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ किसानों के साथ हैं। आज किसान दिवस के अवसर पर प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर हम भाजपा के सांसदो और विधायकों को ताली और थाली बजाकर उन्हें कुम्भकरणीय नीन्द से जगाकर उन्हें देश की अन्नदाता की पीड़ा से अवगत कराकर कृषि के काले कानूनों को तत्काल वापस लिये जाने की मांग करेंगे।

उक्त उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन ने आज छाया चैराहा इन्दिरा मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर किसान दिवस के अवसर पर प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर कृषि सम्बन्धी तीनों काले अधिनियमों को तत्काल वापस लिये जाने की मांग को लेकर आज ताली और थाली बजाकर भाजपा सांसद और विधायकों को घेरने के लिये कूच करने के पूर्व कांग्रेसजनों के बीच व्यक्त कियें।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में सैकड़ो कांग्रेसजनों ने किसानों के सम्मान में, कांग्रेस पार्टी मैदान में तथा किसान विरोधी कृषि कानून वापस लो – वापस लो के गगनभेदी नारों के साथ सांसद उपेन्द्र रावत के आवास के तरफ चले लेकिन कार्यालय के नीचे क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर पंकज सिंह एवं उपजिलाधिकारी अभय पाण्डें ने भारी पुलिस बल के साथ घेर लिया और जबरदस्त धक्का मुक्की के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन सहित सैकड़ो कांग्रेसजन को गिरफ्तार करके स्थानीय पुलिस लाइन लेकर गयें।

नये कृषि कानून के विरोध में थाली ताली बजाकर सांसद आवास को घेरने जा रहे कांग्रेसजनों में कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन की अगुवाई में गिरफ्तार होने वालों मे मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, गौरी यादव, शबनम वारिस, के सी श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र वर्मा, अरशद इकबाल, जयन्त गौतम, रामहरख रावत, सत्यप्रकाश वर्मा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, महेन्द्रपाल वर्मा, विशाल वर्मा, संजीव मिश्रा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सोनम वैश्य, मीरा गौतम, अजीत वर्मा, चांदनी भारती, पुत्तूलाल वर्मा, इन्द्रेश वर्मा, जलालुद्दीन गुड्डू, मानवेन्द्र रावत, अम्बरीश रावत, मुइनुद्दीन अंसारी, प्रदीप मौर्या, शफी आजाद, श्रीकान्त मिश्रा, रवि यादव, बृजेश कुमार, विजयपाल गौतम, विजय बहादुर सिंह, शुभम मिश्रा, गुड्डू गौतम, शुभम वर्मा, फरहान किदवई, दुर्गेश दीक्षित, रामदेव प्रजापति, आमिर किदवई, सियाराम गौतम सहित दर्जनो कांग्रेसजन शामिल रहे।
रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह