बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन ने ठंड से परेशान गरीबो को बांटे कम्बल!

 

 

बाराबंकी: वर्तमान समय में अत्यधिक ठंड हो रही है और समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास गर्म कपड़े आदि नहीं हैं और वह इतनी खतरनाक सर्दी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं कहीं ना कहीं सरकार उन तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जिन तक मदद नहीं पहुंच पाती है और ऐसे लोगों की मदद का सहारा बनते हैं समाजसेवी, जिसका उदाहरण आज जनपद बाराबंकी में देखने को मिला

जनपद बाराबंकी के ग्राम बाँसभारी पोस्ट भयारा में चल रही भागवत कथा में आज बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में गरीबों को कंबल वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम मौजूद रहे कंबल वितरण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक का स्वागत करने के उपरांत गरीबों के मध्य कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में ऐसे लोगों की मदद करना बहुत ही अच्छा कार्य है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक मिश्रा के द्वारा गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया और समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास करने की बात कही गई।

कंबल वितरण कार्यक्रम में बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन संजय शुक्ला, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष संदीप, विक्की गुप्ता, हरि किशोर जैसवाल, अवधेश सिंह, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, रविंद्र खजांची, शकील, राधेश्याम वर्मा, मिश्रीलाल, शेर बहादुर, शिव कैलाश, कुंदन वर्मा, एवं अन्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम के द्वारा ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए साफ सफाई रखने के बारे में जागरूक किया गया और बाराबंकी केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा भी अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई।

जनपद बाराबंकी से अंकित वर्मा के साथ सरदार परमजीत सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *