
आदित्य कुमार
बाराबंकी विधानसभा जैदपूर के ग्राम नेवला करसंडा के आंगनबाड़ी केंद्र पैगंबरपुर तथा हरक ब्लॉक के ग्राम मेहंदीपुर में आंगनबाड़ी केंद्र में डोर टू डोर जाकर विधायक जैदपूर गौरव कुमार रावत ने पुष्टाहार का वितरण किया ।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौली सुलेखा यादव,बाल विकास परियोजना अधिकारी हरक चंद्रा सिंह, मुख्य सेविका प्रमिला जोशी, सबा फातिमा , केशव राम वर्मा ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कामता प्रसाद यादव ,प्रतिनिधि रिजवान संजय आदि उपस्थित रहे।