
बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
आज थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना विकसित करते हुए ग्राम भानमऊ से वादीपुर लखपेड़ा की तरफ अंग्रेजी शराब की दुकान से एक अभियुक्त मिथिलेश उर्फ टिग्धा पुत्र संतलाल निवासी भानमऊ थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 359/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त मिथिलेश पहले से ही थाना कोठी में 5 मामलों में वांछित है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कोठी रितेश कुमार पाण्डेय, व0उ0नि0 प्रदीप यादव, का0 प्रमोद यादव, का0 श्योवीर, का0 सचिन कुमार, का0 अमित सिंह, का0 बाबू मलिक थाना कोठी जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट–प्रदीप कुमार पांडेय