
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना एकत्रित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना विकसित करते हुए अभियुक्त शिवकुमार पुत्र मंशाराम निवासी ढकौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को भुलभुलपुर मार्ग से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । अभियुक्त के कब्जे से 35 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 48/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्र0नि0 पंकज सिंह,उ0नि0 अवधेश कुमार,का0 रवि वर्मा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट -सरदार परमजीत सिंह