बाराबंकी में समाजवादी पार्टी की सराहनीय पहल,वृद्धों को वितरित किया मास्क और सैनिटाइजर,कोरोना से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान!

आदित्य कुमार-

बाराबंकी सफेदाबाद में संचालित वृद्धा आश्रम में समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा व एडवोकेट शांति ओम के नेतृत्व में वृद्धजनों को मास्क सैनिटाइजर हैंड वाश साबुन  वितरित किया गया, इस मौके पर सदर विधायक सुरेश यादव ने वृद्धा आश्रम में कोरोना जैसे भयानक वायरस के प्रति जागरूक रहने व साफ सफाई रखने को कहा।

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को छींक आने की सूरत में सामने खड़े लोगों को बचाने की सलाह दी गई है. जैसे नाक पर कपड़ा या टिशू रखना, सामने खड़े व्यक्ति से फासला बनाकर रखना, नियमित रूप से साफ़ सफ़ाई जैसे एहतियात बरतने की उम्मीद की जाती है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें। हाथ गंदे नहीं होने पर भी धोएं। धोने के बाद हो सके तो टिशू का प्रयोग करें। छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर मास्क लगाएं
इस अवसर पर मुख्य रूप से सहारा हॉस्पिटल के डॉक्टर देवेंद्र सिंह पटेल जी, राजेंद्र वर्मा पप्पू जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन, नवनिर्माण युवा ब्रिगेड क परितोष वर्मा, रजनीश वर्मा ,अदनान ,आकाश एवं  मोहम्मद शफीक किदवाई ,मोहम्मद महबूब, राहुल सिंह, राहुल यादव ,प्रिंस वर्मा राजू ,दीपक रावत ,योगेंद्र सिंह यादव ,नरेंद्र कुमार यादव, उदल सिंह आदि तमाम समाजवादी साथियों के साथ कोरोना जैसे भयानक वायरस के प्रति जागरूक किया एवं मास्क ,हैंड वॉश व साबुन वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *