बाराबंकी: साफ सफाई हेतु जागरुकता रथ को सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

बाराबंकी। ज़िले के DRDA परिसर में आगा खान फाउंडेशन द्वारा कोविड 19 के बचाव एवं साफ सफाई हेतु जागरूकता एवं हाथ के साफ सफाई रथ को मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पैर ज़िले के अधिकारीगण एवं सभी खंड विकास धिकारी मौजूद थे ।

स्टेट टीम लीड जयराम पाठक एवं प्रोग्राम मैनेजर विवेक अवस्थी ने मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि ये जागरूकता रथ ब्लॉक देवा फतेहपुर और सूरतगंज के 90 ग्राम पंचयत में समुदाय कोविड 19 के सुरक्षा एवं बचाव शौचालय का प्रयोग तथा हाथो के साफ़ सफाई हेतु लोगों को जागरूक करेगा आगा खान फाउंडेशन बाराबंकी ज़िले में पंचायती राज विभाग विकास विभाग एवं स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर स्वछता एवं वयवहार परिवर्तन परियोजना का संचलन कर रहा है।

इस परियोजना के अंतर्गत बाराबंकी ज़िले के सभी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र १५ आगनवाड़ी केंद्र एवं १५ ग्राम पंचयत में पैर फुट ऑपरेटेड हैंड वाशिंग यूनिट सथपित करेगा इसके साथ ब्लॉक देवा फतेहपुर और सूरतगंज के 90 ग्राम पंचयत के सभी सामुदायिक शौचालय पैर सोप बैंक भी स्थापित करेगा तथा ६ माह तक साबुन के उपलब्धता भी सुनिश्चित केरगा जिससे लोगो हाथ धोने के आदत पड़ सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने आगा खान फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो कि प्रशंसा करते हुए मिलकर काम करने तथा अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी रण विजय सिंह , परियोजना निदेशक सम्भु नाथ कौनुजिया, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रमीण उद्धव राय एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी , समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं आगा खा फाउंडेशन की तरफ से बाराबंकी ज़िले एरिया कोर्डिनेटर मोहम्मद अब्बास ब्लॉक कोर्डिनेटर देवा जया सिंह ब्लॉक कोर्डिनेटर फतेहपुरअभिनव तिवारी कार्यकर्ता सतीश फिरोज फातिमा मुजूद थे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *