बाराबंकी: सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए कुल 11 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में समस्त प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सिटी इण्टर कालेज के पीछे हार जीत की बाजी लगाते समय 07 अभियुक्तगण जितेन्द्र पुत्र रामनिवास, दीपू पुत्र किशन निवासीगण रसूलपुर, राजेश मिश्रा पुत्र रामसागर मिश्रा निवासी हजाराबाग थाना कोतवाली नगर, सोनू पुत्र चन्द्रशेखर निवासी बेगमगंज, सन्तोष कश्यप पुत्र रामप्रसाद निवासी गल्ला मंडी, मिराज पुत्र मुन्ना निवासी बेगमगंज, राजा पुत्र राम नरेश निवासी रसूल पुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 700/-रूपये मालफड़ व जामातलाशी 900/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 685/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमर सिंह, उ0नि0 हरिशंकर साहू, हे0का0 अजीजुल हसन, हे0का0 सर्वेश यादव, का0 सौरभ गुप्ता, का0 अश्वनी सिंह, का0 अजय, का0 सुनील, का0 जाबिर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

इसी के क्रम में थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम आछेपुर में हार जीत की बाजी लगाते समय 04 अभियुक्तगण शिवराज कश्यप पुत्र काशीराम, अमरीश रावत पुत्र जगमोहन, मनोज कुमार रावत पुत्र ओमकार एवं रामकुमार पुत्र हरिद्वारीलाल निवासीगण आछेपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, 230/-रूपये मालफड़ व जामा तलाशी के 130/-रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 152/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बड्डूपुर गजेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 राकेश वर्मा, हे0का0 विजय पाण्डेय, का0 अमित कुमार, का0 आदित्य कुमार, का0 विमल कुमार थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।

रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *