
महराजगंजः उत्तर प्रदेश के महराजगंज के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैलाश नगर गांव में एसएसबी और पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद ड्रग्स तस्कर के घर छापेमारी कर शनिवार को भारी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद की। बरामद हेरोइन 478 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस और एसएसबी द्वारा किए गए ड्रग्स के इस ऑपरेशन में मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके खिलाफ पुलिस 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज रही है।
बताया जा रहा है कि यह ड्रग तस्कर काफी दिनों से तस्करी के धंधे में लगे हुए थे। शनिवार को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और सोनौली पुलिस ने कैलाश नगर गांव में स्थित एक घर पर छापेमारी की। यहां मौके से 478 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई, इस दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई, जिससे घर में छुपाए हुए हेरोइन बरामद किया जा सका।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि इस मामले में दो पुरुषों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, ये पहले भी जेल जा चुके हैं। इस बार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बता दें बीते दिनों लगभग दो करोड़ की हेरोइन के साथ ड्रग तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और शनिवार को भी बड़ी हेरोइन की खेप बरामद हुई है। बड़ा सवाल है कि भारत नेपाल की खुली सीमा इन ड्रग तस्करों के लिए स्वर्ग बना हुआ है, जिससे इनका धंधा फल-फूल रहा है।
महराजगंज से कार्तिकेय पान्डेय कि रिपोर्ट