महाराजगंज में कोरोना के चलते खेतों में खराब हो रही किसानों की सब्जियां, प्रशासन से मदद की गुहार।

रिपोर्ट – कार्तिकेय पांडे

महाराजगंज में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है, लेकिन गांव के खेतों में मौजूद सैकड़ों बीघा सब्जी की फसल खेतों में ही खराब होने लगी है ऐसे में परेशान किसान बेहाल हैं।

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरवा में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत है और लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। ऐसे में किसानों की सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसकी वजह से वह खेतों में पड़े-पड़े सड़ जा रही हैं।

गांव के जोखन निषाद ने बताया कि टमाटर, बैगन और खीरा की अच्छी खेती तैयार की थी। लाॅकडाउन के दौरान टमाटर जैसे-तैसे बेचकर खेत को खाली कर दिया। अब गांव में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिसके कारण खेतों में तैयार बैगन और खीरा मंडी तक नहीं पहुंच पा रहा है। कुछ सब्जियों में दवाओं का छिड़काव करने की जरूरत है लेकिन घर से बाहर न निकलने के कारण दवाओं का भी छिड़काव नहीं हो पा रहा है।

किसान जोखन निषाद के मुताबिक, उनके पूरे परिवार का भरण पोषण खेती-बारी के सहारे होता है. समय से अच्छी सब्जी और फसलों का उत्पादन करने से एक अच्छी आय होती है। जिससे पूरे परिवार का खर्च चलता है। इसके अलावा इसी खेती से शादी-विवाह और बच्चों की पढाई होती है। लेकिन अचानक गांव पूरी तरह से सील होने से खेतों में सब्जियां सड़ने लगी हैं।

ऐसे में परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यही सबसे बड़ी चिंता है। गांव के अन्य किसान जगदीश और अमरनाथ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

वही उद्यान विभाग के अधिकारियों ने किसानों को कहा है कि वह सुबह 4:00 बजे तक अपनी सब्जियां खेतों से तोड़कर मंडियों में पहुंचाने का प्रयास करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *